मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Balaghat Gaurishankar Bisen : BJP ने ऐन वक्त पर बदला प्रत्याशी, बेटी मौसम की जगह गौरीशंकर बिसेन ही लड़ेंगे चुनाव, जानिए- इसका कारण - मुकाबला अनुभा मुंजारे से

मध्यप्रदेश की बालाघाट विधानसभा सीट पर बीजेपी ने अंतिम समय पर प्रत्याशी बदल दिया. इस सीट से 7 बार के विधायक व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ही अब चुनाव लड़ेंगे. सोमवार को उन्होंने बाकायदा नामांकन पत्र भर दिया. बीजेपी ने इस सीट पर पहले गौरीशंकर बिसेन की बेटी मौसम बिसेन को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया था. लेकिन मौसम ने ऐन वक्त पर स्वास्थ्य का हवाला देकर पार्टी से टिकट बदलने का आग्रह किया. Balaghat Gaurishankar Bisen

Balaghat Gaurishankar Bisen
बेटी मौसम की जगह गौरीशंकर बिसेन ही लड़ेंगे चुनाव

By PTI

Published : Oct 31, 2023, 11:31 AM IST

बालाघाट (Agency, PTI) ।मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन बालाघाट विधानसभा सीट से वरिष्ठ नेता और कद्दावर मंत्री गौरीशंकर बिसेन को उनकी बेटी मौसम बिसेन के स्थान पर मैदान में उतारा है. मौसम बिसेन को बीजेपी ने पहले आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया था. गौरीशंकर बिसेन ने पहले ही डमी प्रत्याशी के रूप में बालाघाट से अपना नामांकन दाखिल किया था. इस दौरान भाजपा ने कहा था कि बिसेन की बेटी मौसम बिसेन इस दौरान अपना नामांकन दाखिल करेंगी. सोमवार को गौरीशंकर बिसेन के नाम से आधिकारिक नामांकन फॉर्म जमा किए गया. Balaghat Gaurishankar Bisen

मौसम ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया :अपने पिता द्वारा जिला रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन फॉर्म जमा करने के बाद मौसम बिसेन ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने "व्यक्तिगत और स्वास्थ्य कारणों" के कारण पार्टी से उन्हें बदलने का अनुरोध किया था. साथ ही पार्टी से बालाघाट से नया उम्मीदवार खड़ा करने का अनुरोध किया था. पार्टी ने अब गौरीशंकर बिसेन को मैदान में उतारने का फैसला किया. जिला रिटर्निंग अधिकारी गिरीश मिश्रा ने भी गौरीशंकर बिसेन से पार्टी का आधिकारिक फॉर्म (एबी फॉर्म) मिलने की पुष्टि की है. BJP replaces Balaghat nominee

ये खबरें भी पढ़ें...

बिसेन का मुकाबला अनुभा मुंजारे से :बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है. बालाघाट विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 111 से बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी अब मंत्री गौरीशंकर बिसेन ही होंगे. सूत्र बताते हैं कि बालाघाट सीट पर बीजेपी ने टिकट का हेरफेर बडे़ ही गोपनीय तरीके से किया. ये भी बताया जाता है कि मौसम बिसेन लंबे समय से दबाव बना रही थी कि वह चुनाव लड़ना चाहती हैं. पिता गौरीशकर बिसेन भी यही चाहते थे. माना जा रहा है कि मौसम को टिकट देने के बाद बीजेपी के सर्वे में कुछ चिंता की लकीरें दिखीं. इसलिए ये बदलाव किया गया. बता दें कि बालाघाट सीट पर 2018 के विधानसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर रहीं निर्दलीय प्रत्याशी अनुभा मुंजारे को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है. BJP replaces Balaghat nominee

ABOUT THE AUTHOR

...view details