बालाघाट (Agency, PTI) ।मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन बालाघाट विधानसभा सीट से वरिष्ठ नेता और कद्दावर मंत्री गौरीशंकर बिसेन को उनकी बेटी मौसम बिसेन के स्थान पर मैदान में उतारा है. मौसम बिसेन को बीजेपी ने पहले आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया था. गौरीशंकर बिसेन ने पहले ही डमी प्रत्याशी के रूप में बालाघाट से अपना नामांकन दाखिल किया था. इस दौरान भाजपा ने कहा था कि बिसेन की बेटी मौसम बिसेन इस दौरान अपना नामांकन दाखिल करेंगी. सोमवार को गौरीशंकर बिसेन के नाम से आधिकारिक नामांकन फॉर्म जमा किए गया. Balaghat Gaurishankar Bisen
मौसम ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया :अपने पिता द्वारा जिला रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन फॉर्म जमा करने के बाद मौसम बिसेन ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने "व्यक्तिगत और स्वास्थ्य कारणों" के कारण पार्टी से उन्हें बदलने का अनुरोध किया था. साथ ही पार्टी से बालाघाट से नया उम्मीदवार खड़ा करने का अनुरोध किया था. पार्टी ने अब गौरीशंकर बिसेन को मैदान में उतारने का फैसला किया. जिला रिटर्निंग अधिकारी गिरीश मिश्रा ने भी गौरीशंकर बिसेन से पार्टी का आधिकारिक फॉर्म (एबी फॉर्म) मिलने की पुष्टि की है. BJP replaces Balaghat nominee