बालाघाट। मध्यप्रदेश में हॉर्स ट्रेडिंग मामले पर हर दिन कांग्रेस-बीजेपी के नेताओं के बयान आ रहे हैं. इसी कड़ी में सिवनी-बालाघाट सांसद ढाल सिंह बिसेन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. बीजेपी सांसद ने हॉर्स ट्रेडिंग मामले में मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि हॉर्स ट्रेडिंग का मामला है ही नहीं, यह सब कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई का मामला है. राज्यसभा के लिए नामांकन प्रारंभ हो रहा है इसलिए दिग्विजय सिंह, कमलनाथ अपनी-अपनी गोटी फिट करने में लगे हुए हैं. यह पूरा प्रपंच दिग्विजय सिंह का रचा हुआ है और विलेन के रूप में भाजपा को दिखाना चाह रहे हैं.
सांसद ढाल सिंह बिसेन ने हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर कहा कि यह कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई है. 13 तारीख से राज्यसभा की नामांकन प्रक्रिया शुरु होने वाली है. उन्होंने कहा कि राज्यसभा में कांग्रेस, बीजेपी को 1-1 सीट मिल जाएगी. उसके लिए अपनी अपनी गोटी फिट करने में लगे हुए हैं सिर्फ एक सीट के लिए यह पूरा गुणा भाग लगा रहे हैं. दिग्विजय सिंह, कमलनाथ को नहीं चाहते हैं और कमलनाथ दिग्विजय सिंह को नहीं चाहते हैं, वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों को ही नहीं चाहते हैं. आपसी विवाद को भारतीय जनता पार्टी की ओर रुख मोड़ रहे हैं यह सारा प्रपंच दिग्विजय सिंह का रचा हुआ है.
केंद्रीय फंड पर बोले सांसद बिसेन