बालाघाट। बीजेपी सांसद ढाल सिंह बिसेन ने ईटीवी भारत से खास चर्चा करते हुए कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा है. सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बालाघाट में मेडिकल कॉलेज और ओवरब्रिज बनाने की स्वीकृति और राशि केंद्र सरकार से पास होने के के बाद भी राज्य सरकार इस काम में रोड़ा बन रही है. राज्य सरकार अपने हिस्से की राशि देने के लिए स्वीकृति नहीं दे रही, जिस कारण जिले का विकास रुका है. हालांकि उन्होंने मई तक जबलपुर से गोंदिया नई ब्रॉडगेज रेल लाइन पर ट्रेन चलाने की बात कही.
जल्द शुरू होगी जबलपुर-गोंदिया रेल लाइन
सांसद ढाल सिंह बिसेन ने कहा कि उनकी प्राथमिकता बालाघाट जिले की जनता के लिए मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना है. जबलपुर से गोंदिया तक सीधी ब्रॉड गेज लाइन का काम तेजी से चल रहा है. अधूरे पड़े लामता से समनापुर तक का कार्य जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा. पटरी बिछाने और विद्युतीकरण का काम लगभग पूरा होने की कगार पर है. उन्होंने बताया कि रेल पटरी चोरी और ठेकेदार की मौत के कारण देरी हो रही है, लेकिन अप्रैल माह तक पटरी बिछाने और विद्युतीकरण का काम पूर्ण कर लिया जाएगा. उन्होंने मई तक जबलपुर से गोंदिया नई ब्रॉडगेज रेल लाइन पर ट्रेन चलने की बात कही.