बालाघाट।मध्यप्रदेश के कान्हा टाइगर रिजर्व में एक और बाघ की मौत हो गई. इस बाघ की मौत उम्रदराज होने के कारण बताई जा रही है. हालांकि पोस्टमार्टन रिपोर्ट के बाद असली कारण सामने आएगा, बाघ की मौत की पुष्टि कान्हा नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर एसके सिंह ने की है. बता दें कि कान्हा नेशनल पार्क से लगभग 15 किलोमीटर दूर बालाघाट उत्तर वन मंडल के वन परिक्षेत्र पूर्व बैहर अन्तर्गत उमरदोनी बीट के कोहका गांव किनारे एक तालाब में 4 जून को घायल बाघ दिखाई दिया.
ग्रामीणों का हुजूम उमड़ा :घायल बाघ के दिखने के बाद मौके पर वन अमला पहुंचा और इसकी निगरानी दो हाथी के सहारे की गई. अभियान में करीब 32 कर्मचारी लगाए गए. सुबह से शाम तक घायल बाघ का ग्रामीणों ने कई बार देखा. बाघ को देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम रहा. वहीं रात करीब 8 बजे के करीब T- 30 नाम के इस टाइगर ने अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि बाघ की उम्र हो चुकी थी. वृद्धा अवस्था के कारण उसकी मौत हो गई. सोमवार को 5 जून को वन विभाग द्वारा बाघ का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया जाएगा.