मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Naxal Encounter नक्सिलयों को ढेर करने वाली टीम को मिलेगा आउट ऑफ टर्न प्रमोशन और पुरस्कार, जंगलों में सर्चिंग तेज

बालाघाट व मंडला की सीमा पर नक्सलियों को ढेर करने वाले ऑपरेशन में शामिल टीम को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन (Team get out of turn promotion) मिलेगा. इस टीम को पुरस्कार भी सरकार सरकार देगी. इधर, जंगलों में नक्सलियों की सर्चिंग तेज (Searching fast in jungles) कर दी गई है. इस शुक्रवार से नक्सलियों का पीएलजी सप्ताह शुरू हो गया है. इसे देखते हुए सीमावर्ती इलाकों में तैनात फोर्स को सजग कर दिया गया है. मुखबिर की सूचना के आधार पर नक्सली मूवमेंट पर पुलिस की कड़ी नजर है.

Naxalites killed team get award
नक्सिलयों को ढेर करने वाली टीम को मिलेगा आउट ऑफ टर्न प्रमोशन और पुरस्कार

By

Published : Dec 3, 2022, 3:48 PM IST

बालाघाट।बालाघाट जिले के जंगलों में हॉर्क फोर्स और नक्सलियों के बीच 30 नवंबर की अलसुबह हुई मुठभेड़ में मारे गए दोनों इनामी नक्सलियों के परिजनों को शव ले जाने के लिए पुलिस द्वारा सूचना दी गई है. वहीं नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत मंडला बालाघाट और कवर्धा (छत्तीसगढ़) की टीम ने सीमावर्ती इलाकों में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों का पीएलजी सप्ताह शुरू हो गया है, जिसको लेकर नस्ल प्रभावित क्षेत्रों में तीनों जिलों की पुलिस फ़ोर्स को सीमावर्ती इलाकों में तैनात कर एक्टिव कर दिया गया है. जो मुखबिर की सूचना के आधार पर नक्सली मूवमेंट में अपनी नजर बनाए हुए है. इसकी तमाम जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में आईजी संजय सिंह द्वारा दी गई.

कैंप लगाए बैठे थे नक्सली :पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक समीर सौरब और मंडला पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत सहित इस ज्वाइंट ऑपरेशन में शामिल मंडला हॉर्क फोर्स के जवान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. आईजी संजय सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कान्हा नेशनल पार्क कोर जोन में सूपखार के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सली हैं. जो पीएलजी सप्ताह को लेकर अपनी लगातार गतिविधि बढ़ा रहे हैं. इस सूचना पर बालाघाट मंडला हॉर्क फोर्स पुलिस टीम को जंगल में सर्चिंग के लिए भेजा गया. यह बालाघाट और मंडला पुलिस टीम का जॉइंट ऑपरेशन था. हॉकफोर्स के जवान सर्चिंग करते हुए सुपखार के जंगल पहुंचे. सुपखार के जंगल में जामशेरा फारेस्ट के पास बड़ी संख्या में नक्सली कैंप लगाए हुए थे. इन नक्सलियों ने हॉक फोर्स के जवानों को देखते हुए अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

नक्सिलयों को ढेर करने वाली टीम को मिलेगा आउट ऑफ टर्न प्रमोशन और पुरस्कार

Naxal Encounter मंडला-बालाघाट के जंगल में 32 लाख के इनामी 2 नक्सली ढेर, AK 47 भी बरामद

दोनों ओर से जमकर हुई फायरिंग :हॉर्क फोर्स के जवानों ने अपना बचाव करते हुए नक्सलियों पर जवाबी फायरींग शुरू कर दी. इसमें 2 नक्सली मारे गए. मारे गए नक्सलियों में राजेश उर्फ नंदा वंजाम उम्र 19 वर्ष निवासी बालगुडेम, थाना भज्जी, जिला सुकमा जोकि कमांडर भोरमदेव एरिया कमेटी सदस्य पर मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ में कुल 20 लाख का इनाम घोषित किया गया था. इनके पास से एसएलआर और एके 47 बरामद की गई. वहीं दूसरा मृतक नक्सली गणेश उम्र 27 वर्ष निवासी नरगुड़ा थाना कासनसुर, जिला गडचिरोली महाराष्ट्र जोन समन्वयक टीम प्रभारी के पद पर था, जिस पर मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ राज्य में 12 लाख का इनाम घोषित किया गया था, जिसके पास से एसएलआर बरामद की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details