बालाघाट।बैरिकेट्स की अनदेखी करते हुए पुलिया से वाहन निकलते ही पुलिया टूट गई. यह पुलिया काफी लंबे समय से क्षतिग्रस्त है. करीब 3 साल पहले लोक निर्माण विभाग ने इस पुलिया की मरम्मत करवाई थी. तब मरम्मत के नाम पर की जाने वाली खानापूर्ति का जमकर विरोध भी हुआ था, लेकिन अफसरों की हठधर्मिता के चलते निर्माण के नाम पर केवल लीपापोती की गई. नतीजन पुलिया क्षतिग्रस्त होकर टूट गई. इस पुलिया के टूटने से कटंगी से लालबर्रा सड़क मार्ग पर अब चारपहिया वाहनों का आवागमन बंद हो सकता है.
मरम्मत के नाम पर घपला : उल्लेखनीय है कि उजाड़बोपली में चंदन नदी पर निर्मित पुलिया की मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए की राशि खर्च की गई. लोक निर्माण विभाग के अफसरों की निगरानी में पुल का मरम्मत कार्य हुआ. तब जब कार्य हो रहा था तो कई लोगों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर ऊंगली उठाई तो अफसरों ने सबकुछ ठीक होने का हवाला देते हुए ठेकेदार के साथ मिलकर घपला किया और मोटी रकम बचाई.