मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Balaghat : पुलिया टूटने से सीमेंट से भरा ट्रक पलटा, कटंगी से लालबर्रा मार्ग पर ट्रैफिक बंद होने के आसार - लालबर्रा मार्ग पर आवागमन बंद होने के आसार

बालाघाट जिले में कटंगी से लालबर्रा को जोड़ने वाले सड़क मार्ग पर ग्राम उजाड़बोपली के पास चंदन नदी पर निर्मित क्षतिग्रस्त पुलिया पर बुधवार सीमेंट से भरा एक ट्रक पुल के टूटने की वजह से पलट गया है. गनीमत रही कि हादसे में चालक और परिचालक दोनों बाल-बाल सुरक्षित बच गए. दोनों को घटना में मामूली चोटें आई हैं. बारिश के बाद नीचे से पाइप बाहर आने से पुलिया क्षतिग्रस्त हो चुकी है. ऐसे में इस पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रशासन ने बैरिकेट्स लगाए थे. (MP balaghat accident) (Cement laden truck overturned) (Traffic on Katangi to Lalbarra)

Cement laden truck overturned
पुलिया टूटने से सीमेंट से भरा ट्रक पलटा

By

Published : Oct 12, 2022, 4:35 PM IST

बालाघाट।बैरिकेट्स की अनदेखी करते हुए पुलिया से वाहन निकलते ही पुलिया टूट गई. यह पुलिया काफी लंबे समय से क्षतिग्रस्त है. करीब 3 साल पहले लोक निर्माण विभाग ने इस पुलिया की मरम्मत करवाई थी. तब मरम्मत के नाम पर की जाने वाली खानापूर्ति का जमकर विरोध भी हुआ था, लेकिन अफसरों की हठधर्मिता के चलते निर्माण के नाम पर केवल लीपापोती की गई. नतीजन पुलिया क्षतिग्रस्त होकर टूट गई. इस पुलिया के टूटने से कटंगी से लालबर्रा सड़क मार्ग पर अब चारपहिया वाहनों का आवागमन बंद हो सकता है.

पुलिया टूटने से सीमेंट से भरा ट्रक पलटा

मरम्मत के नाम पर घपला : उल्लेखनीय है कि उजाड़बोपली में चंदन नदी पर निर्मित पुलिया की मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए की राशि खर्च की गई. लोक निर्माण विभाग के अफसरों की निगरानी में पुल का मरम्मत कार्य हुआ. तब जब कार्य हो रहा था तो कई लोगों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर ऊंगली उठाई तो अफसरों ने सबकुछ ठीक होने का हवाला देते हुए ठेकेदार के साथ मिलकर घपला किया और मोटी रकम बचाई.

पुलिया टूटने से सीमेंट से भरा ट्रक पलटा

Betul Accident: पानी की बोतलें से भरा ट्रक पलटा, राहगीर लूट ले गए बोतलें

बैरीकेट्स लगाए थे :ज्ञात रहे कि गत माह 16 सितबंर को पुलिया धंसकने लगी थी. पुलिया के भीतर से करीब तीन-चार पाइप अपनी जगह से हटकर बाहर निकलकर आ गए थे. इसके बाद प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाते हुए पुल के दोनों तरफ बैरिकेट्स लगाए थे. (MP balaghat accident) , (Cement laden truck overturned) (Traffic on Katangi to Lalbarra)

ABOUT THE AUTHOR

...view details