बालाघाट।एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर पहले बीजेपी ने जन आशीर्वाद यात्रा निकाली. उसके बाद कांग्रेस ने प्रदेश में जन आक्रोश यात्रा निकाली. बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा का पीएम मोदी ने समापन कर दिया है, लेकिन कांग्रेस की यात्रा अभी जारी है. रविवार को यात्रा बालाघाट के आदिवासी बाहुल्य परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. जहां चौराहे पर पूर्व मंत्री व जन आक्रोश रैली के प्रभारी कमलेश्वर पटेल ने ग्रामीणों को सम्बोधित किया. साथ ही पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने ईटीवी भारत के संवाददात अशोक गिरी से बात की.
कमलेश्वर पटेल ने कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया: ईटीवी भारत से बात करते हुए पूर्व मंत्री ने एमपी की बीजेपी सरकार के 18 वर्षों के कुशासन को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के कुशासन के खिलाफ कांग्रेस ने यह जन आक्रोश यात्रा निकाली है. पूर्व मंत्री ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में कांग्रेस की यात्रा को समर्थन मिल रहा है. इससे तय है कि बीजेपी सरकार के कुशासन का अंत होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसान, युवा, महिला सहित हर वर्ग को बीजेपी ने ठगा है. इस दौरान पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने एमपी में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है.