मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Election 2023: इधर दिया इस्तीफा, उधर टिकट पक्की, भाजपा ने आप के सचिव को बनाया उम्मीदवार - एमपी चुनाव 2023

लांजी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के राजकुमार कर्राहे को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. इसी के साथ उन्होंने सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा भी कर दी है.

MP Election 2023
भाजपा ने आप के सचिव को बनाया उम्मीदवार

By

Published : Aug 17, 2023, 8:36 PM IST

बालाघाट। 39 उम्मीदवारों की सूची में बीजेपी ने 14 नए चेहरों को मौका दिया है. बालाघाट की लांजी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के राजकुमार कर्राहे को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. राजकुमार को बीजेपी की सदस्यता के साथ ही इस सीट की उम्मीदवारी सौगात में मिली. 24 घंटे पहले तक अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर वे आम आदमी पार्टी के जिला सचिव के पद पर थे, लेकिन बीजेपी का उम्मीदवार घोषित होने के साथ राजकुमार ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा भी कर दी. ये एलान भी उन्होंने सोशल मीडिया पर ही किया.

कौन है राजकुमार कर्राहेःबालाघाट की बीजेपी की चुनावी राजनीति में राजकुमार कर्राहे नया नाम हैं, लेकिन जहां दम वहां हम के अंदाज में सियासत करने वाले कर्राहे इसके पहले बीजेपी से 2 चुनाव से टिकट की मांग कर रहे थे. लेकिन जब बीजेपी ने उनके नाम पर गौर नहीं किया. तो उन्होंने आम आदमी पार्टी में संभावनाएं तलाशनी शुरू कर दी थी. हालांकि बालाघाट सीट से आम आदमी पार्टी की चुनाव लड़ने की गुंजाइश कम दिखाई दे रही है, जिसको लेकर राजकुमार कर्राहे भी आशंकित थे. खास बात ये है कि जैसे ही राजकुमार को अंदरुनी तौर पर बीजेपी से हरी झंडी मिली और उन्होंने तत्काल सोशल मीडिया अकाउंट से आम आदमी पार्टी से अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी.

सिंधिया समर्थक वाली एंट्रीः बीजेपी की 39 सीटों पर जारी उम्मीदवारों की सूची में राजकुमार अकेले ऐसे नेता होंगे, जिन्हें पार्टी की सदस्यता मिलने के साथ ही उम्मीदवार भी बना दिया गया. ऐसा इससे पहले 2020 में सिंधिया समर्थकों की एंट्री के समय हुआ था. तब बीजेपी के पुराने खांटी कार्यकर्ताओं ने ये कहा था कि सिंधिया समर्थकों की तो डायरेक्ट लैंडिंग हुई है. इधर सदस्य बने और उधर पार्टी में विधायक और मंत्री का ओहदा भी तय है. राजकुमार की भी कहानी कमोबेश यही है.

ये भी पढ़ें :-

मेरा नाम पंद्रह दिन पहले ही तय हो गया थाः लांजी विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार राजकुमार कर्राहे ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि मेरा नाम पार्टी में पंद्रह दिन पहले ही तय हो गया था. मैंने तभी पार्टी से इस्तीफा दे दिया. मैं पार्टी का जमीनी कार्यकर्ता हूं. जनता की भी मांग थी कि मैं चुनाव लड़ूं. उन्हीं के आर्शीवाद से चुनाव जीत पाऊंगा. क्या भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं में असंतोष नहीं होगा. इस पर राजकुमार का कहना था कि यहां सब भाईचारे से हैं, सब पार्टी लाइन पर चलकर सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि इस सीट पर जनता बदलाव चाहती है इसलिए जीत सुनिश्चित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details