मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट में भारी बारिश से हालात बेकाबू, डेढ़ दर्जन से ज्यादा मकान धराशायी - डेढ़ दर्जन से ज्यादा मकान धराशायी

बालाघाट में लगातार बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. इलाके के लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जिला मुख्यालय से आने वाली बसें नदियों में बाढ़ के चलते आगे नहीं जा पा रही हैं. प्रशासन पीड़ितों को हरसंभव मदद का आश्वासन दे रही है.

लगातार बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त

By

Published : Sep 10, 2019, 3:39 PM IST

बालाघाट। लगातार हो रही भारी बारिश से मध्यप्रदेश पानी-पानी हो गया है. बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जिले में भी नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे आने-जाने वाले सारे रास्ते बंद हो गए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ घरों के अंदर पानी घुस गया है. जिससे आनन-फानन में ग्रामीण बाल्टियों और पंप से पानी निकाल रहे हैं. बारिश के कहर से कई लोगों की गृहस्थी तबाह हो गई है.

लगातार बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त

लगातार बारिश के चलते जिलेभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है. प्रशासन अलग-अलग टीम बनाकर प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहा है. पीड़ितों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया जा रहा है.

बारिश से लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा मकान धराशायी
राजस्व विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 2 दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते क्षेत्र के लगभग डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. जिस पर राजस्व अमला निरीक्षण कर रहा है. साथ ही भारी बारिश से प्रभावित ग्रामीणों को आश्वासन दिया जा रहा है कि शासन के नियमानुसार प्रभावितों को मुआवजा दिलाया जाएगा. जिसके लिए हर गांव के पटवारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

ग्रामीणों के घरों में जलभराव, आवागमन पूरी तरह हुआ बाधित
लगातार भारी बारिश से कुछ ग्रामीणों के घर देर रात जलभराव होने के चलते उन्हें भारी मशक्कत करना पड़ा. कहीं पंप लगाकर तो कहीं बाल्टियों से पानी घर के बाहर निकाला गया. ग्रामीणों के घरों में रखा हुआ गृहस्थी का सामान जलभराव के चलते पूरी तरह खराब हो चुका है, जिससे उनके लिए भरण-पोषण की समस्या सामने आ रही है. नदी- नालों के उफान पर होने से रास्ते पूरी तरह से बंद हो गए हैं. जिला मुख्यालय से आने वाली बसें नदियों में बाढ़ के चलते आगे नहीं जा पा रही हैं. वही परसवाड़ा से मंडला मार्ग और परसवाड़ा से बैहर मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित है, जिसके चलते यात्री काफी परेशान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details