मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक रामकिशोर कांवरे ने लगाया जनता दरबार, लोगों की सुनीं समस्याएं - Janata Durbar in Paraswara

बालाघाट के विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा के विधायक रामकिशोर कांवरे ने जनता दरबार लगाया. यहां उन्होंने क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनीं, साथ ही अधिकारी कर्मचारियों को लोगों की समस्याओं के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए.

MLA Ramkishore Kanve
विधायक रामकिशोर कांवरे

By

Published : Feb 6, 2020, 4:55 PM IST

बालाघाट। जिले के विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा के विधायक रामकिशोर कांवरे ने मुख्यालय परसवाड़ा में जनसंपर्क कार्यालय का शुभारंभ किया. जहां पर उन्होंने क्षेत्र के लोगों से सीधे संवाद किया. वहीं समस्त विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को उनके द्वारा पहले ही निर्देशित किया जा चुका है कि जिस दिन मुख्यालय परसवाड़ा में जनता दरबार लगाया जाएगा, उस दिन सभी संबंधित विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी.

परसवाड़ा विधायक ने लगाया जनता दरबार


विधायक ने सुनी जनता की समस्याएं
इसी कड़ी में जनपद पंचायत परसवाड़ा में शुभारंभ किए गए जनसंपर्क कार्यालय में विधायक रामकिशोर कांवरे अपने कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित रहे. जिस दौरान परसवाड़ा तहसीलदार नितिन चौधरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितेश चौहान, पुलिस विभाग से एसआई साहू, बीएमओ अनिल शाक्य सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.


जहां पर विधायक कांवरे द्वारा उपस्थित लोगों की समस्याओं को सुनकर संबंधित विभाग को निर्देशित करते हुए यथाशीघ्र उनके निराकरण की बात कही गई. वहीं विभागवार क्षेत्र की समस्याओं पर संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को आगाह करते हुए कहा गया कि सभी के सभी अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करते हुए पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करें.


विधायक रामकिशोर कांवरे ने कहा कि अभी उनके द्वारा मुख्यालय में बैठकर लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए जनता दरबार लगाया जा रहा है. लेकिन जल्द ही वे लोगों के बीच गांव-गांव जाकर चौपाल लगाकर उनकी समस्याओं को सुनते हुए उसका निराकरण करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details