मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट में विधायक प्रदीप जायसवाल ने लगाया जनता दरबार, लोगों की सुनी समस्याएं

बालाघाट में विधायक प्रदीप जायसवाल ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र खैरलांजी के जनसंपर्क कार्यालय में जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों से रूबरू हुए. इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करवाया, साथ ही उनके समाधान की गुहार लगाई.

MLA Pradeep Jaiswal
जायसवाल ने लगाया जनता दरबार

By

Published : Oct 9, 2020, 8:20 PM IST

बालाघाट। मध्यप्रदेश खनिज विकास निगम अध्यक्ष व निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र खैरलांजी के जनसंपर्क कार्यालय में जनता दरबार लगाया, जहां वो ग्रामीणों से रूबरू हुए. इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराकर उनके निराकरण का निवेदन किया.

बाढ़ से खराब फसलों पर मुआवजा

बीते दिनों बैनगंगा नदी में आई बाढ़ से हुई फसलों का नुकसानी व तबाह हुए मकानों के मुआवजे के लिए प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई ना होने एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त खातों में नहीं आने की शिकायत भी ग्रामीणों ने विधायक से की है. शिकायत पर विधायक जायसवाल ने बाढ़ से हुए नुकसान का शीघ्र मुआवजा शासन स्तर से दिलवाने एवं ग्रामीणों की अन्य समस्याओं के भी निराकरण का आश्वासन दिया है.

निर्माण कार्यों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता

इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने कहा कि, ग्राम पंचायतों एवं विधानसभा क्षेत्र में होने वाले काम के लिए निर्माण एजेंसियों द्वारा अन्य प्रदेशों के लोगों को रोजगार दिया जाता है. इस पर रोक लगाकर स्थानीय लोगों को काम दिए जाने की मांग की गई है. जिसपर विधायक ने ग्रामीणों की बात का समर्थन करते हुए इस मामले में जिला कलेक्टर से चर्चा कर व्यवस्था बनाने की बात कही है.

रेत पर रॉयल्टी समाप्त करने की मांग

सरपंचों ने पंचायतों में होने वाले निर्माण कार्यों में उपयोग होने वाली रेत पर रॉयल्टी समाप्त करने की मांग खनिज निगम अध्यक्ष से की, जिस पर उन्होंने कहा कि, उनके द्वारा अपने कार्यकाल में प्रावधान किया गया था कि, पंचायतों के निर्माण कार्य में उपयोग की जाने रेत पर ठेकेदार से ली जा रही रॉयल्टी को पंचायत के खाते में भेजा जाएगा. वहीं सरपंचों ने उन्हें बीते 3 वर्षों से मानदेय नहीं मिलने व उन्हें मिलने वाला मानदेय शासनस्तर से बढ़वाए जाने की भी मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details