मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट: विधायक ने गौशाला का किया निरीक्षण, गौशाला संचालन के लिए हर महीने 10 हजार रुपये देने की घोषणा की

जिले के वारासिवनी-खैरलांजी विधायक प्रदीप जयसवाल ने ग्राम पंचायत मोहगांव के बिठली में स्थित जिले की पहली गौशाला का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वसहायता समूह की महिलाओं से व्यवस्थाओं की जानकारी ली, और उनकी समस्याओं को भी सुना.

MLA inspected the cowshed
विधायक ने गौशाला का किया निरीक्षण

By

Published : Oct 10, 2020, 6:39 PM IST

बालाघाट। खनिज विकास निगम के अध्यक्ष और वारासिवनी-खैरलांजी विधायक प्रदीप जयसवाल ने, शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोहगांव के बिठली में स्थित जिले की पहली गौशाला का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विधायक के साथ प्रशासनिक अमला भी मौजूद रहा, वहीं गौशाला के निरीक्षण के दौरान गौशाला संचालित करने वाली स्वसहायता समूह की महिलाओं से व्यवस्थाओं के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की.

गौशाला संचालन के लिए हर माह 10 हजार रुपये देने की घोषणा

समूह की महिलाओं ने बताया कि उन्हें गौशाला संचालित करने के लिए शासन से मिलने वाला अनुदान बीते 3 माह से नहीं मिला है. जिससे उन्हें गौशाला में रखे गए मवेशियों के भोजन के इंतजाम करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिस पर विधायक जायसवाल ने तत्काल ही मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था कर गौशाला के मवेशियों को अपने हाथ से चारा खिलाया. वहीं उन्होंने हर महीने निजी तौर पर गौशाला को अपनी ओर से हर महीने 10 हजार रुपये देने की बात कही.

शासन स्तर पर गौशाला को मिलने वाले अनुदान पर उन्होंने कहा कि, वह शीघ्र ही पशुपालन मंत्री और जिला कलेक्टर से चर्चा कर 3 महीने के रुके हुए अनुदान को दिलवाने के लिए आग्रह करेंगे. ताकि गौशाला को नियमित रूप से सरकारी अनुदान मिलता रहे.

इस दौरान स्व सहायता समूह की महिलाओं ने अपनी समस्याएं भी सामने रखी, जिस पर विधायक जायसवाल ने उनकी समस्याओं को त्वरित रूप से हल करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने भी विधायक जायसवाल के सामने अपनी अपनी समस्याएं रखी, जिस पर उन्होंने सभी समस्याओं पर गौर कर प्राथमिकता के साथ सुलझाने का आश्वासन दिया. इस दौरान विधायक जायसवाल के साथ सरपंच सालिकराम राउत ग्राम सचिव हुड़किराम चुन्ने, जनपद सदस्य अवलेश बिसेन,पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक मरार, मोनू लिमजे,मिलिंद नगपुरे सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details