बालाघाट। मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री और बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन ने कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी अभिषेक तिवारी सहित अन्य प्रशासनिक टीम के साथ शहर के वार्डों का भ्रमण किया, साथ ही लोगों से लॉक डाउन के दौरान हो रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान समस्याओं का निराकरण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया.
विधायक गौरीशंकर बिसेन ने प्रशासनिक टीमों के साथ लिया जायजा पूर्व मंत्री ने आमजन से की अपील
महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है, जिसका पालन पूरी मुस्तैदी के साथ आमजन भी कर रहे हैं. इस दौरान स्थानीय स्तर पर समस्याओं का सामना भी उनको करना पड़ रहा है. इस स्थिति का जायजा लेने के लिए पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन बालाघाट के विभिन्न वार्डों में पहुंचे थे, जहां उन्होंने प्रशासनिक टीम के साथ लोगों से लॉकडाउन का पालन करते हुए घर पर ही रहने की अपील की.
गरीबी कार्ड नहीं होने पर भी मिलेगा राशन
पूर्व मंत्री बिसेन ने बताया कि 100 क्विंटल चावल के माध्यम से भी लोगों को मदद पहुंचाई जाएगी, इसके अलावा स्वयंसेवी संस्थाओं से भी मदद ली जा रही है. लोगों को किसी भी तरह से दिक्कत नहीं होने दिया जाएगा. जो गरीब तबके के वार्ड वासी हैं. उन्होंने कहा कि जिनके पास एपीएल और बीपीएल कार्ड नहीं भी है. उनको भी 5 किलो चावल दिया जाएगा.
विधायक निधि से 15 लाख रुपए की मदद
पूर्व मंत्री ने कहा कि उनके द्वारा पहले ही एक महीने का वेतन और विधायक निधि की 15 लाख रुपए की राशि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन को दी जा चुकी है. वहीं व्यक्तिगत स्तर से भी और व्यवस्था की जा रही है. वहीं मंत्रीमंडल गठन के बारे में कहा कि कोरोना वायरस से पहले निपटने के बाद मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा.