मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलें, विधायक ने दिया मुआवजे का आश्वासन

By

Published : Feb 23, 2020, 11:42 PM IST

बालाघाट जिले के परसवाड़ा और चांगोटोला क्षेत्र में ओलावृष्टि से जमकर नुकसान हुआ है. मुसीबत की इस घड़ी में परसवाड़ा के विधायक ने किसानों को मदद का आश्वासन दिया है.

mla-assured-to-get-compensation-for-crops-destroyed-by-hailstorm
ओलावृष्टि से फसलों को हुआ नुकसान

बालाघाट। जिले के कुछ हिस्सों में देर शाम अचानक हुई ओलावृष्टि ने किसानों की फसलों को तबाह कर दिया है. जिसमें परसवाड़ा तथा चांगोटोला क्षेत्र के दर्जनों गांवों में काफी नुकसान हुआ है. जिसके चलते किसान काफी परेशान हैं. किसानों को मुसीबत की घड़ी में परसवाड़ा क्षेत्र के विधायक रामकिशोर कावरे ने मदद दिलाने का आश्वासन दिया है.

उन्होंने कहा कि, अभी वे क्षेत्र से बाहर हैं, वापस आते ही वे प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ित किसानों से मिलेंगे. ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए पटवारी को मौके पर जाने के निर्देश दिये गए हैं.

ओलावृष्टि से जहां एक ओर खेतों में खड़ी फसलें तबाह हो गई हैं, तो वहीं मौसमी सब्जियों की खेती को भी भारी नुकसान हुआ है. इसके साथ ही बिजली भी गुल हो गई है, जिससे किसानों की मुसीबतें और भी बढ़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details