मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

3 दिनों से लापता युवक का कुएं में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - बालाघाट में तीन दिन से लापता था युवक

रामपायली थाना क्षेत्र के मेंढकी गांव के खेत में बने कुएं में एक युवक की लाश मिली. युवक तीन दिनों से घर से लापता था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया.

लापता युवक का कुएं में मिला शव

By

Published : Jul 12, 2019, 10:39 AM IST

बालाघाट। वारासिवनी के रामपायली थाना क्षेत्र के मेंढकी गांव के खेत में बने कुएं में एक युवक की लाश मिली. युवक तीन दिनों से घर से लापता था, जिसकी रिपोर्ट परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी. खेत में काम कर रहे किसानों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर और उसका पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.

3 दिनों से लापता युवक का कुएं में मिला शव

बता दें कि मेंढकी गांव के किसान अपने खेत में काम करने गए, तो उन्हें कुएं के पास से दुर्गंध आई. उन लोगों ने कुएं के अंदर देखा, तो वहां एक युवक की लाश तैरती दिखी. जिसकी पहचान चंगेरा गांव के रहने वाले दीपक भगवान दास वाहने के रूप में की गई.
जिस कुएं में युवक का शव मिला, उस खेत की मेड़ पर एक दिन पहले रात में ग्रामीणों ने साइकिल खड़ी देखी थी, जो सुबह वहां से गायब थी. मृतक के चचेरे भाई अजय वाहने ने बताया कि दीपक 9 जुलाई से घर से सोडा खरीदने साइकिल से निकला था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा. वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details