मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट: जल संसाधन मंत्री ने परसवाड़ा को दी विकास कार्यों की सौगात, ओपन जिम का किया शुभारंभ - Inauguration of development works

राज्यमंत्री रामकिशोर कांवरे अपने विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने ओपन जिम का शुभारंभ किया. साथ ही कई विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया. इस दौरान राज्यमंत्री ने अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

Balaghat
जल संसाधन मंत्री ने परसवाड़ा को दी विकास कार्यों की सौगात

By

Published : Dec 6, 2020, 12:14 PM IST

बालाघाट। मध्यप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन मंत्री रामकिशोर कांवरे दो दिवसीय प्रवास पर बालाघाट जिले के परसवाड़ा पंहुचे. राज्यमंत्री कांवरे ने खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय से स्वीकृत 8.5 लाख रूपए की लागत से बने ओपन जिम का शुभारंभ किया.

जल संसाधन मंत्री ने परसवाड़ा को दी विकास कार्यों की सौगात

मंत्री रामकिशोर कांवरे ने कहा कि परसवाड़ा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बहुत धीमी है, इसकी मुख्य वजह क्षेत्रवासियों का शारीरिक रूप से मजबूत होना है, शरीर को मजबूत बनाने के लिए योग और व्यायाम की निरंतर आवश्यकता पड़ती है. परसवाड़ा मुख्यालय में यह ओपन जिम लोगों के लिए मददगार साबित होगा. हमारी कोशिश है कि परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में जरूरतों के हिसाब से सभी सुविधा उपलब्ध रहे. इस दौरान परसवाड़ा मुख्यालय में एक सुंदर बाटनिकल गार्डन भी बनाए जाने की इच्छा मंत्री ने जाहिर की. जिसके लिए तहसीलदार को जगह की तलाश करने के निर्देश दिए हैं.

जल संसाधन मंत्री ने ओपन जिम का किया शुभारंभ

राज्य मंत्री रामकिशोर कांवरे ने तहसीलदार और पुलिस को समझाइश देते हुए कहा कि किसान और मजदूरों की हर तरह से मदद की जाए. उन्हें अपनी समस्या के निराकरण के लिए भटकना ना पड़े. कार्यक्रम के बाद राज्यमंत्री ने अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली. बैठक में राज्यमंत्री ने सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों से कार्य में आ रही समस्याओं को लेकर चर्चा की. राज्यमंत्री ने अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान कई ग्राम पंचायतों में लाखों के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया. साथ घोषणाएं भी की, जिन्हें जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details