बालाघाट। महाशिवरात्रि के अवसर पर खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल वारासिवनी के ग्राम वारा में स्थित सिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान शिव शंकर की विधि विधान से पूजा अर्चना की, साथ ही भगवान पशुपतिनाथ से प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की.
महाशिवरात्रि के मौके पर सिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में मंत्री प्रदीप जायसवाल ने की पूजा- अर्चना - सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना
महाशिवरात्रि के मौके पर मंत्री प्रदीप जायसवाल बालाघाट के वारासिवनी पहुंचे. जहां उन्होंने सिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और भगवान शिव से प्रदेश की खुशहाली की कामना की.
बता दें कि, लगभग 100 वर्ष पुराने इस सिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में भगवान शंकर का पूरा परिवार विराजमान है. जिसमें भगवान शंकर के साथ माता पार्वती, भगवान गणेश, भगवान कार्तिकेय की प्रतिमा स्थापित है. इस मंदिर के प्रांगण में एक कुआं स्थित है. इस मंदिर से जुड़ी मान्याता के अनुसार कहा जाता है कि, जो भी भक्त मंदिर में आकर भगवान शिव शंकर और उनके परिवार की पूजा-अर्चना करता है. उसकी हर मनोकामना पूरी होती है. हर साल महाशिवरात्रि पर इस मंदिर स्थल पर दो दिवसीय मेले का आयोजन भी होता है. जिसमें दूर-दूर के श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा करने के लिए आते हैं.