बालाघाट। सावन माह के अवसर पर खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने अपना नया कार्यालय खोला. उनके इस जनसंपर्क कार्यालय में संगीतमय 108 हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया. इसके पहले मंत्री जायसवाल ने कार्यालय परिसर में बनने वाले हाईटेक कार्यालय भवन के निर्माण का भूमिपूजन किया.
खनिज मंत्री के प्रदीप जायसवाल ने खोला नया कार्यालय, कहा-सभी से करूंगा मुलाकात - खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल
प्रदेश सरकार में खनिज मंत्री और वारासिवनी से विधायक प्रदीप जायसवाल ने अपना नया कार्यालय खोला. उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ कराते हुए कार्यकर्ताओं को नए कार्यालय के मौके पर बुलाया.
खनिज मंत्री ने किया नए कार्यालय का भूमिपूजन
मंत्री जायसवाल के कार्यालय में बीते 20 सालों से सावन मास में हर वर्ष संगीतमय 108 हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन क्षेत्र की सुख शांति और समृद्धि के लिए किया जा रहा है, जिसमे बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित होते हैं.
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और शहर के कई लोग उपस्थित थे. प्रदीप जायसवाल ने कहा कि अब वह इसी कार्यालय पर सभी से मिलेंगे.