मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सम्मानित करने के बाद आशा कार्यकर्ताओं ने मंत्री को दिलाई कांग्रेस के वचन पत्र की याद - asha wokers

बालाघाट जिले की वारासिवनी तहसील में आशा कार्यकर्ताओं ने जिला स्तरीय सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें मंत्री प्रदीप जायसवाल ने शिरकत की.

मंत्रीः प्रदीप जायसवाल

By

Published : Sep 12, 2019, 1:21 PM IST

बालाघाट। वारासिवनी तहसील में आशा कार्यकर्ताओं और आशा सहायिका संगठन ने जिला स्तरीय सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें कमलाथ सरकार के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने शिरकत की. आशा कार्यकर्ताओं ने मंत्री प्रदीप जायसवाल का सम्मान किया और कांग्रेस के चुनावी वचन पत्र के 16 बिंदुओं की याद दिलाते हुये उन्हें पूरा करने की मांग की. कार्यक्रम शहर के सरकारी अस्पताल परिसर में आयोजित किया गया.

जिला स्तरीय सम्मान समारोह कार्यक्रम

आशा कार्यकर्ता संगठन की जिला अध्यक्ष सुशीला वट्टी ने मंच के माध्यम से कहा कि कमलनाथ सरकार ने आशा कार्यकर्ता और आशा सहायिका के मानदेय बढ़ाने और उनके नियमितिकरण का वादा किया था. जो अभी तक पूरा नहीं किया गया है. जिसके चलते मंत्री को मुख्यमंत्री के नाम एक 4 बिंदुओं का ज्ञापन भी सौंपा है.

वहीं मंत्री ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं को सरकार से बहुत उम्मीदें हैं. उनका प्रयास है कि जो वादे वचन में किये गये थे, उसके एक-एक बिंदु पर अमल किया जाएगा. वचन पत्र का पालन होगा और आशा कार्यकर्ताओं को भी सरकारी कर्मचारियों जैसी सुविधाएं दी जायेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details