बालाघाट।प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने CAA को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जनता को असली मुद्दे से भटकाने में मोदी-शाह मास्टर हैं. यह जल्दबाजी में लिया गया निर्णय है, जिसने देश को आग के हवाले कर दिया. अपनी कमजोरी छिपाने के लिये, ऐसे मुद्दे लाये जा रहे हैं, जिससे देश में उपद्रव हो और इनकी कमजोरी छिपी रहे.
CAA पर बोले मंत्री प्रदीप जायसवाल, कहा- असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की है कोशिश - CAA
बालाघाट पहुंचे प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कहा कि, यह जनता को असली मुद्दों से भटकाने के लिए लाया गया है. उन्होंने कहा कि, जनता को असली मुद्दे से भटकाने में मोदी-शाह मास्टर हैं.
दो दिवसीय प्रवास पर अपने गृह नगर बालाघाट पहुंचे प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि, जिस प्रकार से मोदी सरकार ने जल्दबाजी में नोटबंदी का निर्णय लिया था. उसका दुष्परिणाम यह हुआ कि जीडीपी 9 प्रतिशत से ढाई प्रतिशत पर रह गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी गलती नहीं मानती है.
जायसवाल का कहना है कि अभी देश की जनता को CAA की आवश्यकता नहीं थी. देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है, महंगाई के कारण जनता परेशान है, वित्तीय संकट से सरकार उबर नहीं पा रही है. इस सब पर ध्यान देने के बजाय देश की जनता को असली मुद्दों से भटकाने के लिये इस तरह के मुद्दे लाए जा रहे हैं. इस फैसले का दुष्परिणाम देश की जनता को लंबे समय तक भुगतना पड़ेगा.