बालाघाट। प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने अपने गृह नगर बालाघाट के दौरे के दौरान जनपद पंचायत लालबर्रा में पंचायत भवन, बाल उद्यान, सभा मंच सहित लगभग 40 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया. इस अवसर पर मंत्री जायसवाल ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बच्चों के मामा ने 15 सालों तक कथरी ओढ़कर घी पीया है.
मंत्री प्रदीप जायसवाल ने शिवराज सिंह पर बोला हमला, कहा- बच्चों के मामा ने कथरी ओढ़कर पीया घी - पंचायती राज
बालाघाट के दौरे के दौरान प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने 40 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया. इस अवसर पर मंत्री जायसवाल ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा.
शिवराज और बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 15 सालों में किसानों, हिंदुओं, गाय और मंदिर के नाम पर राज किया है. इस कार्यक्रम में खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कमलनाथ सरकार का गुणगान किया और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को जमकर घेरा है. बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि स्वयं को भाई और मामा का स्वांग रचाने वाले मामा की हकीकत अब खुल गई है.
मंत्री जायसवाल ने कहा कि पिछली सरकार ने पंचायती राज के जितने भी नियम कानून में बदलाव किए हैं, उसे वापस लाने का प्रयास सरकार कर रही है. जिससे कि सरपंचों के अधिकार, महिलाओं के अधिकार मिल सकें और पंचायतों में ज्यादा से ज्यादा पैसा आए, जिससे की पंचायत क्षेत्र का विकास हो.