बालाघाट।मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री राम किशोर कांवरे ने अपने विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा का दौरा किया, इस दौरान बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का ग्राम चंदना, कनाई, लिंगा, बघोली, खुरमुंडी, डूदगांव, हर्राभाट, कुमादेही, सरेखा में जनता दरबार लगाकर उन्होंने अपने क्षेत्र के ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्या जानी.
जहां ग्रामीणों ने टूटी हुई सड़क, अतिवृष्टि से धराशायी हुए मकान, बारिश में खराब हुई फसल जैसी समस्या मंत्री के सामने रखी. मंत्री ने सभी की समस्याओं को सुनते हुए तत्काल निरीक्षण कर मुआवजा दिलाने और सुधार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.
राज्यमंत्री रामकिशोर कांवरे ने सभी की समस्याओं को बारी-बारी से मुलाकात कर सुना. जहां ग्राम हर्राभाट में ग्रामीणों ने आदिवासी शहीद स्मारक 'बिरसा मुंडा' की प्रतिमा स्थापना के लिए आग्रह किया, जिसे मंत्री कांवरे ने स्वीकृति प्रदान करने को लेकर तत्काल जनपद पंचायत सीईओ को आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान चंदना में बीजेपी कार्यकर्ता शिव पटले के यहां भोजन किया, वहीं बीजेपी कार्यकर्ता मुनेद्र महाजन के यहां जनता दरबार लगाया और स्वल्पाहार किया.