बालाघाट। मध्यप्रदेश शासन के आयुष व जल संसाधन राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे ने परसवाड़ा विकासखंड में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मध्यप्रदेश शासन के जल जीवन मिशन के अंतर्गत रेट्रोफिटिंग नल जल योजना से 378.18 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया. साथ ही ग्राम पंचायत बघोली में बने अनाज भंडारण के लिए 10.1 लाख की राशि से निर्मित पक्के चबूतरे का लोकार्पण किया गया. इस दौरान जन चौपाल का आयोजन किया गया जहां लोगों की समस्याओं का निराकरण किया गया.
राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे ने करोड़ों के निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन - Balaghat
मध्यप्रदेश शासन के आयुष व जल संसाधन राज्यमंत्री के द्वारा परसवाड़ा विकासखंड में विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया.
आयुष व जल संसाधन राज्यमंत्री
इस दौरान राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर गांव, हर घर, हर व्यक्ति तक स्वच्छ जल पहुंचाने के संकल्प को लेकर जलजीवन मिशन के तहत गांव-गांव में नल-जल योजना प्रारम्भ की जा रही है ताकि कोई भी व्यक्ति पीने के पानी से वंचित न रह पाए.