बालाघाट। प्रदेश ही नहीं पूरा देश इस वक्त प्याज की बढ़ती कीमतों से परेशान है. प्याज से ही लोगों की थाली का जायका बढ़ता है, वही प्याज आज लोगों की थाली से गायब है. दिल्ली से लेकर भोपाल तक सभी की जुबां पर प्याज के बढ़े हुए दामों की चर्चा है. इसे लेकर कमलनाथ सरकार के मंत्री केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं.
महंगाई ने गटका आम आदमी की थाली का प्याज, मंत्री ने केंद्र पर फोड़ा ठीकरा - Rasing
प्याज की कीमतों में अचानक आई उछाल के बाद सियासी पारे में भी उछाल देखा जा रहा है. खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने केंद्र सरकार पर इसका ठिकरा फोड़ा है.
खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि प्याज की बढ़ी हुई कीमत केवल मध्यप्रदेश की समस्या नहीं है, बल्कि ये पूरे भारत की समस्या बन गई है. खनिज मंत्री ने केंद्र सरकार पर निरकुंशता का आरोप लगाते हुए कहा कि भारत सरकार का किसी भी चीज पर निंयत्रण नहीं है. मंत्री ने कहा कि लगातार विकास दर गिरने के दुष्परिणाम भी इसी प्रकार आते हैं. पेट्रोल-डीजल का रेट बढ़ रहा है, खाने पीने की चीजों के दाम बढ़ रहे हैं. ऐसा लगता है कि सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं है. खनिज मंत्री ने कहा कि ये केंद्र सरकार की बड़ी नाकामी है. यदि प्याज के दामों पर नियंत्रण नहीं हुआ तो सरकार खुद रासनिंग का काम करेगी.