बालाघाट। जिले में हर्षोल्लास के साथ 71वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस समारोह का आयोजन मुलना स्टेडियम ग्राउंड में हुआ. इस दौरान जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ. इस समारोह में प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली.
बालाघाट में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, खनिज मंत्री ने किया ध्वजारोहण - खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने ध्वजारोहण किया
बालाघाट के मुलना स्टेडियम ग्राउंड में 71वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस मौके पर खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने ध्वाजारोहण किया.
खनिज मंत्री ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी
खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ का प्रदेश के नागरिकों के नाम संदेश का वाचन किया. इस अवसर पर कई स्कूलों के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. साथ ही कार्यक्रम के अंत में विभागीय झांकियों का प्रदर्शन भी हुआ और उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए अधिकारी, कर्मचारियों व विद्यार्थियों को पुरूस्कार वितरण भी किया गया.
Last Updated : Jan 26, 2020, 8:30 PM IST