बालाघाट। खनिज मंत्री प्रदीप जयसवाल ने पेयजल जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत पेयजल जागरूकता रथ को स्थानीय सर्किट हाउस से मंत्री प्रदीप जयसवाल ने हरी झंडी दिखाई. यह रथ बालाघाट के 10 विकासखंडों और हाट बाजारों में लोगों को जल जीवन मिशन की जानकारी देने के साथ ही जनता को जागरूक करने का प्रयास करेगा.
पेयजल जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पेयजल रथ के द्वारा लोगों को पेयजल की गुणवता और उसके महत्व के बारे में जानकारी देना है. जिसमें यह बताया जाएगा कि जीवन यदि सुरक्षित स्वस्थ्य रखना है तो सदैव पीने में शुद्ध पेयजल का उपयोग करना चाहिए.
जागरूक तथा जल जीवन मिशन के तहत नवीन नल, जल योजनाओं के लिए जनभागीदारी के संबंध में ग्रामीण परिवारों को जागरूक किया जाएगा. ग्रामीण जनों को भविष्य में नल जल योजना के माध्याम से प्रत्येक घर को नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकें इसके लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
खनिज मंत्री जायसवाल ने बताया कि सरकार की मंशा है हर घर तक हर व्यक्ति तक शुद्ध पेयजल पंहुचाया जाये. यह उसका अधिकार है. उसके लिये प्रदेश में कानून बनाया गया जिसके तहत 55 लीटर शुद्ध पेयजल दिया जाएगा. जागरूकता रथ के माध्यम से जनता की भागीदारी सुनिश्चित करना है और जहां पर पेयजल की समस्या है वहां पर 10 प्रतिशत जनता की जनसहयोग मिलेगा. वहां पर 90 प्रतिशत शासन द्वारा सहयोग करके शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा.
मंत्री जायसवाल ने कहा कि जल कानून बनाने वाली मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है.