मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खनिज मंत्री ने वारासिवनी अस्पताल में हुए कार्यों का किया लोकार्पण

मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल ने सिविल अस्पताल वारासिवनी में एक करोड़ रुपये के विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया.

खनिज मंत्री ने वारासिवनी अस्पताल हुए कार्यों का किया लोकार्पण

By

Published : Nov 8, 2019, 9:53 PM IST

बालाघाट। खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने वारासिवनी अस्पताल में एक करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत काम करने की जरूरत है. कांग्रेस ने 10 महीने के कार्यकाल में खनिज मद की राशि से वारासिवनी के अस्पताल को सुसज्जित करने की कोशिश की है.

खनिज मंत्री ने वारासिवनी अस्पताल हुए कार्यों का किया लोकार्पण


मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल ने सिविल अस्पताल वारासिवनी में एक करोड़ रुपये के विकास कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि वारासिवनी के अस्पताल में डॉक्टर्स की कमी को दूर करने की कोशिश की जा रही है. जनता की बहुत अपेक्षाएं हैं और जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप ही विकास कार्यों को कराया जाएगा.


इस दौरान खनिज मंत्री जायसवाल ने बीजेपी के 15 साल के शासन पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले 15 सालों में मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कुछ भी विकास नहीं किया गया है, जिसके कारण मध्यप्रदेश कुपोषण के मामले में देश में प्रथम स्थान पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details