मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जहरीले कीड़े के काटने से तीन लोगों की मौत का मामला, परिजनों मिले प्रदीप जायसवाल, मदद का दिया भरोसा. - botejhari news

बालाघाट जिले में पिछले दिनों जहरीले कीड़े के काटने से तीन लोगों की मौत हो गई, मध्यप्रदेश राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने आज मृतकों के परिजनों से मुलाकात की, इस दौरान उन्होंने हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है.

Breaking News

By

Published : Jul 20, 2020, 5:28 PM IST

बालाघाट। वारासिवनी के बोटेझरी में बीते 29 जून को जहरीले कीड़े के काटने से तीन लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों के परिजन से शनिवार को क्षेत्रीय विधायक और मध्यप्रदेश राज्य खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने मुलाकात कर प्रति शोक संवेदना व्यक्त की. साथ ही उन्होंने 15 हजार रुपये की तत्कालिक सहायता निजी तौर पर देते हुए, उन्हें शासन से हर संभव सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया. जनपद पंचायत वारासिवनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीव गोस्वामी ने पीड़ित परिवारों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास की मंजूरी दिलाकर उनके रहने के लिए शीघ्र मकान निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि, बीते 28-29 जून की रात गांव के गन्ना जी दाहिया ढीमर 60 वर्ष अपने दो पोते, 8 वर्षीय राहुल अशोक मौजेकर और 15 वर्षीय राजेश अशोक मौजेकर के साथ कच्चे त्रिपाल से बने मकान में नीचे जमीन पर सोए हुए थे. उस दौरान किसी जहरीले जंतु ने तीनों को काट लिया था. जिससे तीनों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि, मृतक अपने परिवार के साथ लंबे समय से कच्चे टूटे-फूटे मकान में पत्नी, बेटी और दो पोतों, जिसमें एक नाती दिव्यांग था, के साथ रह रहा था.

मृतक ने लंबे समय से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण के लिए गुहार लगाई थी, लेकिन उसका आवास नहीं बन पाया और उसे मजबूरन टूटे घर में ही रहना पड़ रहा था. इस टूटे-फूटे घर को बारिश में रहने लायक बनाने के लिए घटना के चंद दिन पहले ही गांव के कुछ लोगों ने निजी तौर पर सहायता कर उसके मकान में बारिश के पानी से बचने के लिए त्रिपाल लगाई थी. विधायक जायसवाल ने जनपद पंचायत वारासिवनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीव गोस्वामी को अतिशीघ्र पीड़ित परिवार का प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के तहत, मकान निर्माण की अनुमति की प्रक्रिया पूर्ण कर जल्दी से जल्दी मकान बनाने के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details