बालाघाट। विश्व योग दिवस के मौके पर बालाघाट के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में सामूहिक योग का आयोजन किया गया. इस आयोजन में प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल, कलेक्टर दीपक आर्य, जिले के सामाजिक संगठनों के सदस्य, गणमान्य नागरिक सहित हजारों लोगों ने योगाभ्यास किया.
खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने किया सामूहिक योग, कहा- 'बाबा रामदेव ने योग को बेचा' - yog diwas
विश्व योग दिवस के मौके पर खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने बालाघाट के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में सामूहिक योगाभ्यास किया. इस दौरान जहां उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की तो वहीं बाबा रामदेव को आड़े हाथों लिया.
खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने किया योगाभ्यास
खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम ने लोगों में योगा के लिए जागरूकता फैलाई है, उनका ये कदम सराहनीय है. वहीं मंत्री जायसवाल ने बाबा रामदेव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने योग को बेचा है.