मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

70 साल के मंत्री भार्गव का कमलनाथ पर तंज, बोले- नहीं रही प्रासंगिकता, अब हो गई है उम्र - गोपाल भार्गव ने कहा कमलनाथ की उम्र हो गई

बालाघाट पहुंचे मंत्री गोपाल भार्गव ने प्रदेश में फिर शिवराज के नेतृत्व में सरकार बनने का दावा किया है. कमलनाथ पर तंज कसते हुए भार्गव ने कहा कि उनकी प्रासंगिकता प्रदेश व देश में नहीं रही, उनकी अब उम्र हो गई है.

minister gopal bhargav
मंत्री गोपाल भार्गव

By

Published : Apr 21, 2023, 10:01 PM IST

मंत्री गोपाल भार्गव

बालाघाट। भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश सरकार के PWD मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की ही सरकार बनेगी. शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में यह सरकार बनेगी हालांकि मंत्री ने अबकी पार 200 पार के पिछले नारों पर टिप्पणी ना करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार कम से कम दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगें. बालाघाट पहुंचे मंत्री गोपाल भार्गव ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भी तंज कसा है.

कमलनाथ की प्रमाणिकता नहीं: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर टिप्पणी करते हुए PWD मंत्री ने कहा कि कमलनाथ की सवा साल की सरकार में कोई उपलब्धि नहीं हैं. कर्जमाफी नहीं की, बेरोजगारों को 4 हजार रुपए का भत्ता नहीं दिया, अनेकों घोषणाएं की उसे पूरा नहीं किया, कमलनाथ की प्रदेश व देश में प्रमाणिकता नहीं रही हैं. कुल मिलाकर वे वृद्धावस्था में पहुंच गए हैं और चलने-फिरने व दौरे करने में समर्थ नहीं हैं.

Read More

सरकार बनाने का दावा: PWD मंत्री गोपाल भार्गव को पार्टी ने संगठनात्मक रूप से विविध जिलों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ रायशुमारी करने की जिम्मेदारी सौंपी हैं. इसी के चलते वे शुक्रवार को बालाघाट प्रवास पर थे जिन्होने भाजपा कार्यालय में भाजपा के अपेक्षित पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से चर्चा की. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री भार्गव ने कहा कि प्रदेश में कोई एंटी इंकमबेंसी नहीं हैं. भाजपा ने कई जनकल्याणकारी योजनाए संचालित कर रही हैं. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इसे सभी के बीच पहुंचा दिया तो निश्चित ही हमारी सरकार को बनने से कोई नहीं रोक सकता हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details