मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार बालाघाट पहुंचे फग्गन सिंह कुलस्ते, कांग्रेस की खनिज नीतियों पर जमकर साधा निशाना - फग्गन सिंह कुलस्ते बीजेपी पर निशाना

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने नई खनन नीतियों को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही प्रदेश सरकार पर खनन माफियाओं को फायदा पहुंचाने का भी आरोप लगाया.

फग्गन सिंह कुलस्ते

By

Published : Nov 1, 2019, 12:42 PM IST

बालाघाट। मोदी सरकार में केंद्रीय इस्पात मंत्री बनने के बाद पहली बार फग्गन सिंह कुलस्ते बालाघाट पहुंचे.जहां ब्राह्मण समाज और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. इस दौरान फग्गन सिंह कुलस्ते ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

बालाघाट पहुंचे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते

केंद्रीय मंत्री ने कमलनाथ सरकार पर नई खनिज नीति को लेकर जमकर निशाना साथा और कहा कि नई खनिज नीति से स्थानीय लोगों कोई फायदा नहीं मिलेगा, बल्कि इस नीति का माफियाओं को लाभ मिलेगा.

वहीं बीजेपी सरकार के समय बनी नीतियों की तारीफ करते हुए कुलस्ते ने कहा कि हमारी नीतियां आम आदमी के लिए थी. लेकिन कांग्रेस की सरकार खनिज निधि की राशि का उपयोग ना करके उसका बंदरबांट किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details