मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल, वैनगंगा नदी पर पुल निर्माण की मांग - union minister nitin gadkari

मंत्री प्रदीप जायसवाल ने बताया कि मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले और महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के बीच वैनगंगा नदी पर अंतर्राज्यीय पुल निर्माण को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र सौंपा है.

mineral-minister-pradesp-jaiswal-meets-union-minister-nitin-gadkari
नितिन गडकरी से मिले खनिज मंत्री जायसवाल

By

Published : Feb 27, 2020, 9:09 AM IST

Updated : Feb 27, 2020, 9:51 AM IST

बालाघाट। मध्यप्रदेश शासन के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर घोटी एवं धापेवाड़ा गांव के बीच वैनगंगा नदी पर पुल निर्माण के लिए मांग पत्र सौंपा है. वहीं केंद्रीय मंत्री गडकरी ने मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है.

नितिन गडकरी से मिले खनिज मंत्री जायसवाल

मंत्री प्रदीप जायसवाल ने बताया कि मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले की ग्राम पंचायत घोटी एवं महाराष्ट्र के गोंदिया जिले की ग्राम पंचायत धापेवाडा के बीच वैनगंगा नदी पर अंतर्राज्यीय पुल निर्माण की जरूरत है. इस पुल के निर्माण सें मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र के हजारों ग्रामीण एवं किसानों को व्यापार, स्वास्थ सेवाओं एवं अन्य कार्यों से आने जाने में काफी सुविधा हो जायेगी, साथ ही उन्हें 30-40 किलोमीटर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. इस पुल के बनने से आम जन के आवागमन में लगने वाले समय की बचत होंगी.

प्रदीप जायसवाल ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री गड़करी ने पुल निर्माण की स्वीकृति जल्द प्रदान करने के संकेत दिये हैं. इससे मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र दोनों राज्यों के विकास को गति मिलेगी.

Last Updated : Feb 27, 2020, 9:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details