बालाघाट।वारासिवनी में आयोजित एक कार्यक्रम में खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र बांटे, जिसमें 5590 किसानों का 38 करोड़ 95 लाख रुपए का ऋण माफ हुआ. इस दौरान मंत्री ने मोदी सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज पर जमकर निशाना साधा.
खनिज मंत्री ने बांटे ऋण माफी प्रमाण पत्र लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चुनाव के दौरान किसानों से ऋण माफी का जो वादा किया था, वह पूरा किया जा रहा है. प्रथम चरण में 20 लाख किसानों का 50 हजार रुपये तक का ऋण माफ किया गया, अब दूसरे चरण में 50 हजार रुपये से एक लाख रुपये तक का ऋण माफ किया जा रहा है. इसके बाद तृतीय चरण में एक लाख रुपये से 2 लाख रुपये तक का ऋण माफ करने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी.
गिनाए सरकार के काम
मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 300 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये कर दिया है, मार्च के बजट के बाद इसे बढ़ाकर एक हजार रुपये करने की दिशा में काम किया जा रहा है. मुख्यमंत्री कन्या विवाह की राशि 28 हजार रुपये से बढ़ाकर 51 हजार रुपये की गई है.
मोदी शिवराज पर साधा निशाना
मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार किसानों और आम जनता की अपेक्षाओं को हर हाल में पूरा करेगी. पिछली सरकार ने 15 सालों के शासन में किसानों की आय दोगुना करने का सपना दिखाया, लेकिन किया कुछ भी नहीं. मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने मदद के नाम पर प्रदेश को मात्र एक हजार करोड़ रुपये की राशि दी है, जिसके बाद किसानों को बोनस देने में भी बंदिश लगा दी.
कितना कर्ज हुआ माफ
- पहले चरण में वारासिवनी तहसील के 8 हजार 7 सौ 90 किसानों का 19 करोड़ 55 लाख 48 हजार 1 सौ 8 रुपये का ऋण माफ किया गया है.
- दूसरे चरण में वारासिवनी तहसील के 9 सौ 5 किसानों का 6 करोड़ 40 लाख 97 हजार 331 रुपये का कर्ज माफ हुआ है, जो राशि बैंक खातों में जमा कर दी गई है.
- इसके अलावा दूसरे चरण में बालाघाट जिले के सभी 11 तहसील के 5 हजार 5 सौ 90 किसानों का 38 करोड़ 95 लाख 75 हजार 2 सौ 98 रुपये के कर्ज माफ किए गए हैं.