मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कानूनी अड़चनों के कारण नहीं हो रहा खनिज का सही दोहन: प्रदीप जायसवाल - mineral minister

बालाघाट में प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि भारत में कानूनी अड़चनों के चलते खनिज का सही तरीके से दोहन नहीं हो पा रहा है. जो आय देश को खनिज से होनी चाहिए उसमें 21 फीसदी की गिरावट आई है.

खनिज का नहीं हो रहा सही दोहन

By

Published : Nov 15, 2019, 9:08 PM IST

बालाघाट। प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने अपने गृह नगर बालाघाट में एक बड़ा बयान दिया है. मंत्री जायसवाल ने कहा कि भारत में कानूनी, राजनीतिक, सुप्रीम कोर्ट, एनजीटी, पर्यावरण, वन विभाग की अड़चनों के कारण देश में खनिज का सही तरीके से दोहन नहीं हो पा रहा है.

देश की आय में आई 21 फीसदी गिरावट
इन अड़चनों के कारण खनिज क्षेत्र से जो आय देश को होना चाहिए उसमें 21 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि विदेशों में सुविधा ज्यादा होने के कारण व्यवसाय भारत की वजह विदेशों में ज्यादा खनिज क्षेत्र में रुचि ले रहे हैं.

खनिज का सही से नहीं हो रहा दोहन
विदेश में काम करने वाले भारतीय ज्यादा खुश हैंखनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि खनिज क्षेत्र में भारत से अच्छी विदेशों में सुविधा है. ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में काम करने वाले भारतीय ज्यादा खुश हैं क्योंकि ये देश उनको सुविधा ज्यादा दे रहे हैं. जबकि भारत में खनिज क्षेत्र में कानूनी राजनीतिक अड़चनें ज्यादा है, जिसके चलते प्रदेश और देश में खनिज का सही दोहन नहीं कर पा रहे हैं.कानूनी राजनीतिक अड़चनों के कारण नहीं हो पाती देश की आयआगे उन्होंने कहा कि दूसरे देशों में देखा गया है कि साल का जो बजट होता है उसमें खनिज क्षेत्र का 30 से 40% तक योगदान होता है. उनकी सम्पनता उसी कारण से है . जबकि हमारे देश में बिल्कुल उल्टा है, कानूनी राजनीतिक अड़चनों के कारण जो आय देश-प्रदेश को होना चाहिए उसका 10% भी नहीं हो पाता हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details