कानूनी अड़चनों के कारण नहीं हो रहा खनिज का सही दोहन: प्रदीप जायसवाल - mineral minister
बालाघाट में प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि भारत में कानूनी अड़चनों के चलते खनिज का सही तरीके से दोहन नहीं हो पा रहा है. जो आय देश को खनिज से होनी चाहिए उसमें 21 फीसदी की गिरावट आई है.
![कानूनी अड़चनों के कारण नहीं हो रहा खनिज का सही दोहन: प्रदीप जायसवाल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5073848-thumbnail-3x2-img.jpg)
बालाघाट। प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने अपने गृह नगर बालाघाट में एक बड़ा बयान दिया है. मंत्री जायसवाल ने कहा कि भारत में कानूनी, राजनीतिक, सुप्रीम कोर्ट, एनजीटी, पर्यावरण, वन विभाग की अड़चनों के कारण देश में खनिज का सही तरीके से दोहन नहीं हो पा रहा है.
देश की आय में आई 21 फीसदी गिरावट
इन अड़चनों के कारण खनिज क्षेत्र से जो आय देश को होना चाहिए उसमें 21 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि विदेशों में सुविधा ज्यादा होने के कारण व्यवसाय भारत की वजह विदेशों में ज्यादा खनिज क्षेत्र में रुचि ले रहे हैं.