बालाघाट: जिले के खैरलांजी में एक करोड़ 33 लाख 18 हजार रुपए की लागत से बने शासकीय महाविद्यालय का लोकार्पण विधायक और खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने किया.
खैरलांजी में शासकीय महाविद्यालय का लोकार्पण क्षेत्र को विकास की सौगात
विधायक जायसवाल ने इस मौके पर कहा कि आज का दिन खैरलांजी क्षेत्र के लिए विकास की नई सौगात लेकर आया है. इस क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को आज नए कॉलेज भवन की सौगात मिली है. खैरलांजी में कॉलेज भवन के बनने से इस क्षेत्र में शिक्षा का विकास होगा. इस क्षेत्र की जनता द्वारा खैरलांजी कॉलेज के लिए बहुत सी सुविधाओं की मांग की जा रही थी. उन सभी मांगों को पूरा किया जाएगा और खैरलांजी के कॉलेज में भी वारासिवनी कॉलेज की तरह सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाएगा.
देवधर क्रिकेट फेस्टिवल में शामिल हुए विनोद कांबली
खैरलांजी को विकास में अग्रणी बनाया जाएगा
जायसवाल ने कहा कि खैरलांजी क्षेत्र को विकास के मामले में अग्रणी बनाया जाएगा. इस क्षेत्र में सड़कों के काम स्वीकृत कराए गए हैं. खैरलांजी से खैरी सड़क का काम प्रारंभ कर दिया गया है. प्रदेश के आने वाले बजट में खैरलांजी क्षेत्र के कार्यों को भी शामिल कराया जाएगा. कोरोना संकट पर उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण जिले में भी आर्थिक गतिविधियां कमजोर पड़ गई थी. लेकिन अब धीरे-धीरे सामान्य स्थिति आने लगी है और विकास कार्यों के साथ आर्थिक गतिविधियों को गति प्रदान की जा रही है. साल 2020 में जो नुकसान हुआ है उसकी वर्ष 2021 में भरपाई करने का प्रयास किया जायेगा और इसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिलेगा।