बालाघाट। बैहर में जिला योजना समिति की बैठक का आयोजन किया गया. मध्यप्रदेश शासन के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने बैठक को संबोधित किया. इस दौरान मंत्री जी ने कहा कि सीएम कमलनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में अच्छी योजनाएं बनाई गई हैं. उनका प्रभावी क्रियान्वयन होना चाहिए. जनहित के कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होना चाहिए. यदि कोई लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
जनहित के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी- कमलेश्वर पटेल - पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल
बालाघाट में बैहर के सामुदायिक भवन में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें जिला प्रभारी मंत्री कमलेश्वर पटेल ने प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए.
![जनहित के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी- कमलेश्वर पटेल District Planning Committee meeting organized](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5629506-thumbnail-3x2-img.jpg)
बैठक में जय किसान फसल ऋण माफी योजना की समीक्षा के दौरान जिला प्रभारी मंत्री पटेल ने अधिकारियों से कहा कि जिन किसानों का ऋण माफ हो गया है या प्रक्रिया में है, उनसे ऋण की वसूली नहीं होना चाहिए. इस योजना के प्रथम चरण में 50 हजार रुपये तक का ऋण माफ किया गया है और अब द्वितीय चरण में एक लाख रुपये तक का ऋण माफ किया जा रहा है. प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि बंद पड़ी नल-जल योजनाओं को शीघ्र चालू किया जाना चाहिए. साथ ही आवश्यकता होने पर जिला खनिज निधि की राशि का भी इसके लिए उपयोग किया जाए. समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में जरूरत पड़ने पर खरीदी की अंतिम तिथि को बढ़ाने के लिए भी प्रयास किया जायेगा. उन्होंने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों से कहा कि वे नल-जल योजनाओं का बिजली कनेक्शन न काटे और जो योजनाएं बंद है उनका बिजली कनेक्शन जोड़ दी जाए. बैठक में पिछले दिनों हुई वर्षा और ओलावृष्टि से हुए नुकसान पर भी चर्चा की गई.
बैठक में खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने उनकी विधायक निधि से स्वीकृत 13 कार्यों के अब तक प्रारंभ नहीं होने की ओर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया और इसे शीघ्र पूर्ण कराने को कहा. विद्युत वितरण कंपनी के कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि अब शासन से बिजली बिल बहुत कम दिया है और किसी भी व्यक्ति का घरेलू बिजली कनेक्शन नहीं कटना चाहिए.