मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट: बिरसी हवाई पट्टी से प्रारंभ होगी कार्गो सेवा, कृषि उत्पादों को मिलेगा बेहतर बाजार - बिरसी हवाई पट्टी से कार्गो सेवा

गोंदिया जिले में स्थित बिरसी हवाई पट्टी से निकट भविष्य में कार्गो सेवा प्रारंभ होने की संभावना है, जिसको लेकर शनिवार को बालाघाट में किसानों अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक की गई.

Meeting in Balaghat to start cargo service from Birsi airstrip
बिरसी हवाई पट्टी से प्रारंभ होगी कार्गो सेवा

By

Published : Dec 27, 2020, 1:51 AM IST

बालाघाट।महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में स्थित बिरसी हवाई पट्टी से निकट भविष्य में कार्गो सेवा प्रारंभ होने की संभावना है. इस सेवा के प्रारंभ होने से बालाघाट, गोंदिया एवं भंडारा जिले के किसानों के कृषि उत्पादों बड़े शहरों के बाजारों तक पहुंचाया जा सकेगा. इससे जिले के किसानों को भी लाभ मिलेगा. इसी सिलसिले में कलेक्ट्रेट ने अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने बैठक की.

किसानो को होगा फायदा

इस बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि बालाघाट जिले के किन कृषि उत्पादों को कार्गो सेवा के जरिये बाहर भेजा जा सकता है. बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार वर्ष 2024 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य को लेकर काम कर रही है. इसी कड़ी में किसानों के उत्पादन को अच्छा दाम मिल सके इसके लिए कार्गों सेवा के लिए कदम बढ़ाया जा रहा है.

बालाघाट जिला मत्स्य उत्पादन एवं अन्य क्षेत्रों में अग्रणी है. लेकिन किसानों को अच्छा दाम नहीं मिलने के कारण दूसरे किसान इस दिशा में प्रोत्साहित नहीं हो पा रहे है. बिरसी हवाई पट्टी से कार्गो सेवा प्रारंभ होगी तो बालाघाट जिले के किसानों के लिए एक अच्छा अवसर सुलभ होगा.

उत्पादन में अग्रणी है जिला

बैठक में बताया गया कि बालाघाट जिले में प्रायवेट क्षेत्र में 30 हजार मिट्रीक टन फंगेशियस मछली का उत्पादन हो रहा है. इसके साथ ही सिंघाड़े का भी उत्पादन हो रहा है. जिले में प्रतिदिन 80 से 90 हजार लीटर दुग्ध का उत्पादन हो रहा है. कुछ किसानों द्वारा फूलों एवं सब्जियों की खेती भी की जा रही है.

दो माह में यात्री सेवा प्रारंभ होने की संभावना

बिरसी हवाई पट्टी के प्रबंधक ने बताया कि बिरसी हवाई पट्टी वर्ष 2009 से प्रारंभ की गई है. इसमें 3200 मीटर का रनवे उपलब्ध है. इसमें आगामी दो माह में यात्री सेवा प्रारंभ होने की संभावना है. बिरसी हवाई पट्टी पर एक कार्गो हेंगर बनाने की पहल की जा रही है. बालाघाट, गोंदिया एवं भंडारा जिले में उपलब्ध कृषि उत्पादन के संबंध में कार्गो सेवा देने वाली कंपनी से शीघ्र वर्चुअल मीटिंग की जायेगी. इससे इस क्षेत्र के विकास को नया आयाम मिलेगा.

बैठक में इनकी रही उपस्थिती

बैठक में बालाघाट-सिवनी लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ ढाल सिंह बिसेन, गोंदिया-भंडारा क्षेत्र के सांसद सुनील मेंढे, पूर्व कृषि मंत्री एवं वर्तमान विधायक गौरीशंकर बिसेन, बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मौसम हरिनखेड़े, सुरजीत सिंह ठाकुर, हेमेंद्र क्षीरसागर और कलेक्टर दीपक आर्य, बिरसी हवाई पट्टी के प्रबंधक ताम्रकार, कृषि एवं उससे जुड़े विभागों के अधिकारी, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाव्रबंधक एवं बालाघाट, गोदिया जिले के प्रगतिशील किसान उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details