मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री गौरी शंकर बिसेन की बेटी मौसम हरिनखेड़े बिसेन ने जनता के बीच काटा केक - मौसम हरिनखेड़े बिसेन

मौसम हरिनखेड़े बिसेन ने आम लोगों के बीच अपना बर्थ-डे सेलिब्रेट किया. इस दौरान उन्होंने आम लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा की जो प्यार और सम्मान जनता से मिला है उनके पास शब्द नहीं हैं.

Mausam Harinkhede Bisen cut cake among public
मौसम हरिनखेड़े बिसेन ने जनता के बीच काटा केक

By

Published : Dec 6, 2019, 9:20 AM IST

Updated : Dec 6, 2019, 11:58 AM IST

बालाघाट में प्रदेश के पूर्व मंत्री गौरी शंकर बिसेन की बेटी मौसम हरिनखेड़े बिसेन ने आम लोगों के बीच अपना जन्मदिन मनाया. इस दौरान उन्होंने आम लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो प्यार और सम्मान जनता से मिला है. इसके लिए उनके पास थैंक्स बोलने के लिए शब्द नहीं है.

मौसम हरिनखेड़े बिसेन ने जनता के बीच काटा केक

उन्होंने कहा कि उनका जन्म दिवस एक सेवा दिवस के रुप में मनाया जाए. बता दें कि पिछले दो लोकसभा चुनाव से टिकट की आस लगाए मौसम हरिनखेड़े बिसेन को पार्टी ने टिकट नहीं दिया था. जिसके चलते उन्होंने अपने जन्मदिन के कार्यक्रम में "भावी सांसद" लिखवाया है.

Last Updated : Dec 6, 2019, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details