बालाघाट। देशभर में अपने पैर पसार रही कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रशासन के साथ-साथ समाजसेवी और स्वयंसेवी संस्थाएं भी अपनी सेवाएं दे रही हैं, और जरुरतमंदों की मदद कर रही हैं. इसी कड़ी में बालाघाट की परसवाड़ा तहसील में पत्रकार संघ परसवाड़ा और संगम महिला आजीविका संकुल स्तरीय संगठन ने मिलकर परसवाड़ा जनपद पंचायत में रहने वाले अनुसूचित जनजाति बैगा परिवारों को कोरोना वायस के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क बांटे. साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा.
बता दें, परसवाड़ा जनपद पंचायत में आने वाले ग्राम पंचायत अरंडियां, कुमनगांव के बैगा टोला में रहने वाले अनुसूचित जनजाति बैगा परिवारों के ये मास्क बांटे गए हैं. जानकारी के मुताबिक, जनपद पंचायत परसवाड़ा में आने वाली ग्राम पंचायत अरंडिया के कुमनगांव बैगा टोला में 15 परिवार रहते हैं, जिसमें शामिल बड़े-बूढ़े, बच्चे और युवक सबको स्थानीय पत्रकार संघ और संगम महिला आजीविका मिशन संकुल स्तरीय संगठन परसवाड़ा ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की समझाइश दी.
ये भी पढ़िए-कोरोना से लड़ाई के लिए 80 वर्षीय अम्मा बना रहीं मास्क