बालाघाट।कोरोना का कहर लगातार मध्यप्रदेश में बढ़ रहा है. कई जिलो में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी से जूझ रहे है. वहीं बालाघाट जिले में भी लगातार कोरोना अपने पैर पसार रहा है.जिले के वारासिवनी में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सब्जी व्यापारियों ने एक सप्ताह तक अपनी दुकानें बंद करने का निर्णय लिया हैं. दरअसल प्रशासन द्वारा कोरोना गाइड का पालन करते हुए सब्जी व्यापारियों को 4 घण्टे दुकानें खोलने की छूट दी गई हैं लेकिन गाइडलाइन का उचित तरीके से पालन नहीं होने के कारण सब्जी व्यापारियों ने यह कदम उठाया हैं.
सब्जी मंडी में नही हो रहा था कोविड नियमों का पालन
कोरोना से खुद ही बचाए अपनी जान, मंडी व्यापारियों ने किया मंडी बंद का ऐलान - VARASEONI VEGETABLE MARKET CLOSED
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए वारासिवनी के सब्जी मंडी व्यापारियों ने स्वयं ही मंडी बंद करने का ऐलान कर दिया है. व्यापारियों द्वारा सब्जी मंडी में कोविड गाइलाइन का सही तरीके से पालन नहीं कराए जाने की बात कही गई.
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश के कई जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया हैं, इस दौरान प्रशासन द्वारा कुछ अतिआवश्यक दुकानों को कुछ छूट भी दी गई हैं. जिसमे स्थानीय एसडीएम ने सब्जी व्यापारियों के लिए सुबह 6 से लेकर 10 बजे तक कि छूट देकर गाइड लाइन के तहत व्यापार करने की छूट दी गई हैं. लेकिन दुकानें खुलने के दौरान ना तो सब्जी व्यापारी और ना ही ग्राहक गाइड लाइन का पालन करते नजर आ रहे थे, जिसके बाद व्यापारी संघ के अध्यक्ष जगदीश सेवलानी ने शनिवार को सभी थोक व फुटकर सब्जी व्यापारियों की बैठक ली जिसमे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी सब्जी व्यापारियों द्वारा मंगलवार 4 मई से 10 मई तक सब्जी दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया गया. व्यापारियों द्वारा बंद के संबंध में एक ज्ञापन स्थानीय विधायक प्रदीप जायसवाल व एसडीएम कार्यालय में भी दिया है. लेकिन इस सम्बंध में जब एसडीएम संदीप सिंह ने सब्जी व्यापारियों द्वार लिए गए निर्णय के बारे में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही.