मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

व्यापारी द्वारा मंडी में पुरानी ईंट रखने से दीवार क्षतिग्रस्त, प्रशासन ने की एसडीएम से शिकायत - Wall of agricultural produce market complex damaged in Varasivani

बालाघाट जिले के वारासिवनी में कृषि उपज मंडी परिसर में व्यापारी द्वारा अपनी ईटें रखने और उनकी वजह से मंडी की दीवार क्षतिग्रस्त होने से व्यापारी के खिलाफ मंडी प्रशासन ने एसडीएम को शिकायत की है और व्यापारी पर कार्रवाई करने की मांग की है.

Balaghat News
Balaghat News

By

Published : Aug 3, 2020, 5:35 PM IST

बालाघाट।जिले के वारासिवनी कृषि उपज मंडी परिसर में पास ही रहने वाले एक व्यापारी द्वारा अवैध रूप से पुरानी ईंटें रखे जाने से परिसर में लगे पत्थर व दीवार क्षतिग्रस्त होने का मामला सामने आया है. मंडी प्रशासन द्वारा मामले की जानकारी मंडी के अधिकारी एसडीएम को देते हुए उक्त व्यापारी के खिलाफ स्थानीय पुलिस थाने में बिना अनुमति मंडी प्रांगण की शासकीय भूमि का उपयोग करने और शासकीय सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने की शिकायत की है.

मंडी की क्षतिग्रस्त दीवार

बताया जा रहा है कि मंडी से कुछ ही दूरी पर उक्त व्यापारी द्वारा भवन निर्माण कार्य करवाया है. जहां से निकली पुरानी ईटों को व्यापारी द्वारा मंडी प्रांगण में अवैध रूप से रखवाया गया है.

मंडी की शासकीय संपत्ति का नुकसान होने पर पुलिस थाने में शिकायत

मामले की जानकारी देते हुए कृषि उपज मंडी समिति के सचिव देवकरण सहारे ने बताया है कि पास ही रहने वाले व्यापारी मनीष सोहाने द्वारा बिना अनुमति के अवैध रूप से अपनी पुरानी ईटें मंडी में रख दी गई हैं. जिससे मंडी प्रांगण में लगे पत्थर व दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है. उक्त व्यापारी को मंडी प्रशासन द्वारा कई बार उक्त ईट हटवाने के लिए कहा गया बावजूद इसके व्यापारी द्वारा ईट नहीं हटवाई गई.

जिसके बाद मंडी प्रशासन द्वारा मंडी के अधिकारी वारासिवनी एसडीएम को मामले की लिखित जानकारी देते हुए पुलिस थाने में व्यापारी मनीष सोहाने द्वारा बिना अनुमति मंडी प्रांगण की शासकीय भूमि का उपयोग करने व क्षति करने की शिकायत कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details