बालाघाट। नक्सल प्रभावित लांजी थाना क्षेत्र में एक बार फिर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, इस हत्या के पीछे नक्सलियों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है क्योंकि शव के पास नक्सली पर्चा मिला है. इस घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है. मृतक टोला गांव का रहने वाला है, जिसका शव रायली और नेवरवाही गांव के पास पुलिस ने बरामद किया है. पहले भी शक के आधार पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आए दिन इस इलाके में नक्सलियों की धमक देखने को मिलती रहती है.
बालाघाट में नक्सलियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या!
लांजी थाना क्षेत्र में एक बार फिर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, जिसके बाद से ही गांव में दहशत का माहौल बन गया है. हत्या के पीछे नक्सलियों का हाथ होना बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार युवक का नाम सन्नू था, जिसकी उम्र 30 वर्ष थी. मृतक हैदराबाद में रहकर रोजी-रोटी कमाता था, जो कुछ हफ्ते पहले ही लॉकडाउन के चलते अपने गांव लौटा था. मृतक के परिजनों का कहना है कि गांव का ही एक व्यक्ति 7 जून यानि रविवार को रात में उसे लेकर गया था, जिसके दो दिन बाद ही सन्नू की गोली मारकर हत्या करने की जानकारी मिली.
अतिसंवेदनशील जिले में पहले भी कई बार ग्रामीणों को नक्सलियों ने मौत के घाट उतारा है. लांजी क्षेत्र के पुजारी टोला इलाके में एक साल पहले भी व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने दो नक्सलियों का एंकाउंटर किया था. घटना के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है.