बालाघाट।चिल्कोना गांव से पिछले चार दिन से नक्सलियों के चंगुल में फंसे नेगलाल मसराम के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक नेगलाल पुलिस का मुखबिर नहीं, बल्कि नक्सली संगम सदस्य बताया जा रहा है.
पुलिस मुखबिर नहीं, नक्सली संगम सदस्य है
दरअसल, लांजी थाना इलाके के चिल्कोना गांव में 17 नवंबर को ग्रामीणों ने नेगलाल के अपरहण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. ग्रामीणों ने बताया था कि नक्सलियों ने आकर उसका अपहरण किया है. वहीं अब तक नेगलाल को पुलिस का मुखबिर को समझा जा रहा था, लेकिन जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि वो हमारा मुखबिर नहीं, बल्कि नक्सलियों का संगम सदस्य था.
ये भी पढ़े : नक्सलियों के चंगुल में नेगलाल , 48 घंटे बाद भी नहीं लगा कोई सुराग