बालाघाट। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर वारासिवनी के एसएसपी कॉलेज में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया, इस मौके पर प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल भी मौजूद रहे, प्रतिमा अनावरण के बाद माल्यार्पण कर बापू को श्रद्धांजलि दी गई.
बापू की प्रतिमा का हुआ अनावरण, मंत्री प्रदीप जायसवाल ने दी श्रद्धांजली - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी
बालाघाट जिले के वारासिवनी स्थित एसएसपी कॉलेज में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण मंत्री प्रदीप जायसवाल ने किया और बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की.
मंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी कल भी प्रासंगिक थे और आज भी हैं. गांधी जी देश को आजादी दिलाने वाले महानायक थे, आज जरूरत है कि हम उनके दिखाए मार्ग पर चलें और देश के विकास में अपना योगदान दें. उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का प्रयास कर रहे हैं. गांधी जी ने पूरे जीवन भाईचारा और एकता के लिए काम किया, उन्होंने देश में व्याप्त छुआछूत और ऊंच नीच के भेदभाव को दूर किया, वे सही मायने में महात्मा थे.
इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में गांधी तुम्हे नमन विषय पर संगोष्ठी और गांधी जी के जीवन आधारित पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई, कार्यक्रम में कॉलेज के प्रिंसिपल और सभी शिक्षकों के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए.