बालाघाट। मध्यप्रदेश का 64वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस समारोह में मध्यप्रदेश विधानसभा की उपाध्यक्ष हिना कावरे ने ध्वजारोहण कर जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया. साथ ही पुलिस परेड की सलामी भी ली.
स्थापना दिवस समारोह में विधानसभा उपाध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण - उपाध्यक्ष हिना कावरे
मध्यप्रदेश का 64वां स्थापना दिवस पूरे प्रदेश में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. बालाघाट में मध्यप्रदेश विधानसभा की उपाध्यक्ष हिना कावरे ने ध्वजारोहण कर जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया.
बालाघाट में मनाया गया मध्यप्रदेश स्थापना दिवस
स्थापना दिवस समारोह पुलिस लाइन स्थित ब्राउन में आयोजित किया गया था. जिसमें मुख्य रूप से विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे शामिल हुईं. कावरे ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करने के साथ वहां उपस्थित लोगों को शपथ भी दिलाई. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां भी दी. वहीं केंद्रीय विद्यालय के छात्रों ने स्वच्छता को लेकर एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया, जिसका मुख्य उद्देश्य आम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है.
Last Updated : Nov 1, 2019, 3:36 PM IST