मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा की तर्ज पर होगा बालाघाट का विकास, कांग्रेस प्रत्याशी मधु भगत का बयान - mp

कांग्रेस ने पूर्व विधायक मधु भगत को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया है. मधु भगत ने कहा कि बालाघाट क्षेत्र का विकास छिंदवाड़ा की तर्ज पर होगा. छिंदवाड़ा में जिस तरह से विकास के लिए काम हुआ है. उसी तरह से एक रोड मैप बना कर इस संसदीय क्षेत्र का विकास किया जाएगा.

कांग्रेस उम्मीदवार मधु भगत

By

Published : Mar 24, 2019, 7:46 PM IST

बालाघाटl बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस ने अपने अधिकृत उम्मीदवार की घोषणा कर पूर्व विधायक मधु भगत को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया है.भगत को प्रत्याशी बनाने से समर्थकों में हर्ष है. साथ ही उन्हें बधाई देने के लिए लोगों का तांता लग गया है.


कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने के बाद मधु भगत ने कहा कि बालाघाट क्षेत्र का विकास छिंदवाड़ा की तर्ज पर होगा. छिंदवाड़ा में जिस तरह से विकास के लिए काम हुआ है. उसी तरह से एक रोड मैप बना कर इस संसदीय क्षेत्र का विकास किया जाएगा. शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि क्षेत्रों का विकास होगा. उन्होंने कांग्रेस हाईकमान द्वारा टिकट दिए जाने पर राहुल गांधी मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कांग्रेस नेताओं के प्रति आभार जताया.

कांग्रेस उम्मीदवार मधु भगत


बता दें कि भगत को टिकट दिए जाने के पश्चात बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. समर्थकों ने उन्हें रंग गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी. समर्थकों में हर्ष का वातावरण दिख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details