बालाघाट। लोकायुक्त पुलिस ने लेखपाल पवन कुमार को 2 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. लोकायुक्त ने बताया कि बालाघाट के शासकीय कन्या शाला पुलपुट्टा में पदस्थ लेखपाल पवन कुमार ने गजानंद गाऊपाले से दो हजार रुपये की रिश्वत ली थी.
बालाघाटः रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया लेखपाल, लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई - bribe
बालाघाट में रिश्वतखोर लेखपाल पवन कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. लोकायुक्त पुलिस ने ये कार्रवाई की.
लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि लेखपाल पवन कुमार ने गजानंद गाऊपाले से छठवें वेतनमान के एरियर्स के 26 हजार रुपए की राशि निकालने के बदले में दो हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत उसने लोकायुक्त में की थी. इसके बाद जबलपुर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा के नेतृत्व में लेखपाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है.
हालांकि गिरफ्तार लेखपाल को निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई है. वहीं उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. लोकायुक्त पुलिस जल्द ही इस पूरे मामले का अभियोग पत्र न्यायालय में पेश करेगी.