बालाघाट। बहन का रेप कर उसकी हत्या करने वाले दरिंदे भाई को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. कोर्ट ने एक साल बाद इस मामले की सुनावई की है.
बहन के साथ घिनौना काम करने के बाद की थी हत्या, जेल में गुजरेगी की जिंदगी - हत्या
खैरी गांव में एक भाई ने अपनी नाबालिग बहन को हवस का शिकार बनाकर मौत के घाट उतार दिया था. कोर्ट ने उसे दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.
दरिंदे भाई को मिला आजीवन कारावास
मामला 1 मई 2018 का है. वारासिवनी के खैरी गांव में रहने वाले एक युवक ने अपनी 17 साल की नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म कर चाकू से गोदकर और दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद दोषी ने लाश को झाड़ियों में फेंक दिया था. पुलिस की जांच में सामने आया कि नाबालिग के सगे भाई ने ही उसके साथ ये सब किया है.
जिला एवं सत्र अपर न्यायाधीश कमलेश सनोडिया ने आरोपी को दोषी करार देते हुए आजीवन कासावास की सजा सुनाई है.