मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट: तेंदुए के शावकों ने किया गाय का शिकार, गांव में दहशत का माहौल - Ranger Wasnik

वारासिवनी के नांदगांव इलाके में स्थित बांस के जंगल में तेंदुए के शावकों ने एक गाय का शिकार किया. जिसकी वजह से गांव के आस- पास के इलाकों में दहशत का माहौल है.

तेंदुए के शावकों ने किया गाय का शिकार

By

Published : Sep 20, 2019, 9:02 PM IST

बालाघाट। वन परिक्षेत्र वारासिवनी के नांदगांव के बांस के जंगल कक्ष क्रमांक- 149 मे चरने गई एक गाय तेंदुए का शिकार हो गई. जिसके चलते आसपास के गावों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि बोटेझरी निवासी दामोदर भैरम की गिर नस्ल की गर्भवती गाय हर दिन की तरह चरने गई थी, लेकिन शाम को वह वापस नही लौटी तो उसकी खोज- बीन शुरु की गई, काफी देर ढूढ़ने के बाद गाय नांदगांव के बॉस के जंगल में मृत हालत में मिली, जिसका मांस तेंदुए के दो शावक खा रहे थे.

तेंदुए के शावकों ने किया गाय का शिकार


यह वीभत्स नजारा देख ग्रामीण घबरा कर वापस लौटे और गांव वालों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद गांव के अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे. गांव वालों की भीड़ देखकर मादा तेंदुआ अपने दोनों शावकों के साथ झाड़ियों में चली गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सर्चिंग की और मृत गाय का पंचनामा किया गया.


रेंजर वासनिक ने बताया कि बीते 15 दिनों से इस क्षेत्र में मादा तेंदुआ अपने दो शावकों के साथ विचरण कर रही हैं. जिसकी हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही हैं. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की हैं, कि वे शाम होने से पहले ही अपने मवेशियों को चारागाह से वापस ले जाएं और जंगल की ओर जाते समय सावधानी बरतें. उन्होंने बताया मृत गाय को ग्राम पंचायत से प्रमाणीकरण करने के बाद के मालिक को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details