मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक गौरीशंकर बिसेन ने कोरोना से निपटने की तैयारियों की ली समीक्षा, दिए जरूरी निर्देश - Collector Deepak Arya

बालाघाट के विधायक गौरीशंकर बिसेन ने बैहर और मलाजखंड में अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस को लेकर समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने सभी आदिवासी बाहुल्य और बाहर से आए लोगों के भोजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

Legislator Gaurishankar Bisen reviews preparedness to deal with corona virus
विधायक ने कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों की ली समीक्षा

By

Published : Apr 7, 2020, 2:48 PM IST

बालाघाट।मध्यप्रदेश शासन के पूर्व कृषि मंत्री और वर्तमान विधायक गौरीशंकर बिसेन ने बैहर और मलाजखंड में अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना महामारी से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान कलेक्टर दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी भी उपस्थित थे.

भोजन और उपचार की पूरी व्यवस्था

बैठक में विधायक बिसेन ने अधिकारियों से कहा कि वो आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में बाहर से आए लोगों के भोजन और उपचार की पूरी व्यवस्था करें. बाहर से आने वाला कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे और सबको भोजन मिले इसका ध्यान रखा जाए. भोजन के लिए अनाज और अन्य सामग्री की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने बाहर से आए लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रखने और उनके सैंपल जांच के लिए भेजने के निर्देश भी दिए. इस दौरान उन्होंने सभी ग्रामों में साफ-सफाई कराने, नालियों और गलियों को सेनिटाइज कराने के लिए भी कहा.

आम जनमानस को ना हो परेशानी

समीक्षा करते हुए बिसेन ने कहा कि इस दुर्गम आदिवासी क्षेत्र में आम जनमानस को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए. इसके लिए हर माकूल इंतजाम करना होगा. गरीबी रेखा की श्रेणी और पात्रता की परिधि में किसी भी जरूरतमंद को राशन इत्यादि से परे नहीं रखना है. केंद्र, राज्य सरकार और जिला प्रशासन हर गरीब-पीड़ित तक जरूरी चीजें मुहैया कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. स्वास्थ्य अमला भी अपनी जिम्मेदारियों का भरपूर निर्वहन कोरोना के कहर से आमजन को बचाने में लगा हुआ है.

सभी से की ये अपील

विधायक बिसेन ने कहा कि हमें हर जरूरतमंद तक पहुंचने की आवश्यकता है, जिससे कोई भी इस मुसीबत की घड़ी में अपने आप को अकेला महसूस ना करें. वहीं अपने-अपने गांवों में बाहर से आए हुए लोगों से भी अपील की है कि वो स्वास्थ्य विभाग से अपनी कोई भी जानकारी ना छुपाएं, बल्कि उचित बचाव और उपचार को अपनाएं. तभी संकट से वो स्वयं, उनका परिवार, समाज, हमारा जिला, प्रदेश और देश सुरक्षित रहेगा. साथ ही बिसेन ने सामाजिक दूरियां रखते हुए बेवजह की जमाखोरी और आवाजाही से बचने की बात भी कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details